सिमडेगा, अप्रैल 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने की। बैठक में दस मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए सहयोग की अपील की गई। बैठक में पीडीजे ने कहा कि सभी विभाग हमेशा सहयोग करते रहे हैं इसलिए आगामी राष्ट्रीय लोक में भी सहयोग करें। मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पक्षकारों को प्राधिकार के जरिए नोटिस जारी करें और इसकी समय से तामिला कराएं। बैठक में पीडीजे ने बैंक ऋण से संबंधित मामलों के भी ज्यादा से ज्यादा निष्पादन पर जोर दिया गया। बैठक में पीडीजे ने कहा कि भरण पोषण के मामलों में वादिनी को कौशल विकास के प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि थानों में सिविल संबंधित जो भी मामले...