गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। आगामी 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मंगलवार को न्यायालय परिसर में एडीजे प्रथम एनसी पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के संबंध में मंथन किया गया। बैठक में एनसी पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत जनता की सेवा का एक सर्वोत्तम माध्यम है। सभी विभाग अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। बैठक में लोक अदालत के नोडल अधिकारी एडीजे गौरव शर्मा, सीजेएम नेहा भनौदिया, सचिव कुमार मिताक्षर के साथ जीडीए, नगर निगम गाजियाबाद, सूचना, एलडीएम, जिला पूर्ति, स्वास्थ्य, बाट-माप, नगर पालिका मोदीनगर, एआरटीओ, बीएसएनएल सहित श्रम विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...