मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता l जनपद न्यायलय परिसर में 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा द्वितीय ने सोमवार को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिले के विभिन्न बैंकों के संयुक्त तत्ववावधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा l जनपद न्यायाधीश ने आम लोगों से भी राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...