पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। सालों से अदालत की सीढ़ियां चढ़ते-उतरते परेशान आम लोगों को राहत दिलाने के लिए 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है। इसमें ऐसे मामलों का निपटारा होगा जिन्हें समझौते और आपसी सहमति से हल किया जा सकता है। अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया लगातार तैयारी में जुटा है। कई दिनों से इस दिशा में काम चल रहा है और मंगलवार को सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी के निर्देशों के आलोक में कार्ययोजना तय की गई। बैठक में जोर दिया गया कि प्रत्येक न्यायालय से अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में प्रस्तुत किया जाए। ....