बलिया, फरवरी 17 -- बलिया। दीवानी न्यायालय परिसर में सोमवार को जिले के सभी बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। इसमें आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता करते हुए अपर जनपद न्यायाधीश हरीश कुमार ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री- लिटिगेशन से सम्बन्धित नोटिसों को यथाशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भेज दें ताकि नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके। साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार- प्रसार,पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार, इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक विजेन्द्र कुमार, यूनियन बैंक के प्रबंधक प्रशान्त कुमार, बैंक ऑफ ...