मुंगेर, दिसम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आलोक गुप्ता ने की, जबकि संचालन सचिव दिनेश कुमार ने किया। बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित रंजन उपाध्याय तथा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता भी मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष ने सभी मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि, वे अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं स्थायी लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और संबंधित पक्षकारों को 13 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में वादों के निष्प...