भभुआ, फरवरी 24 -- प्राधिकार के सचिव ने की रा विधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक आठ मार्च को भभुआ व मोहनियां कोर्ट में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी आठ मार्च को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को ले सोमवार को पारा विधिक स्वयं सेवक (अधिकार मित्र) के साथ बैठक की गई। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव ने की। इस दौरान उन्हें इस अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन को लेकर जारूक किया गया। उन्हें उनके क्षेत्र के वैसे लोगों को जागरुक करने एवं समझाने की कोशिश करेंगे, जिनके मध्य छोटे-मोटे विवाद, सुलहनीय वाद न्यायालय में लंबित हैं, ताकि वह अपने मामले का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में करा सकें। सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च 2025 को व्यवहार न्यायालय भभुआ एवं अनु...