जमुई, मई 1 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन की अध्यक्षता में जमुई व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन के प्रशाल में प्रखंड पंचायत पदाधिकारियों की अहम बैठक आहूत की गई , जिसमें अगामी 10 मई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया। अधिकांश प्रखंड पंचायत पदाधिकारी बैठक में उपस्थित होकर देय निर्देशों को आत्मसात किया और उसे धरा पर उतारे जाने का संकल्प लिया। सचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रत्येक गांव में प्रचार अभियान चलाएं। ग्राम कचहरी में ग्राम पंचायत स्तर पर सुलहनीय वादों को चिन्हित कर उसका निस्तारण करें ताकि न्यायालय पर वादों का बोझ कम हो सके। नोटिस तमिला के लिए स्थानीय चौकीदार का सहयोग लें। उन्होंने इसके लिए पुलिस ...