सिमडेगा, सितम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर मामलों का त्वरित,सुलभ एवं सस्ता समाधान संभव होता है। बैठक में उपस्थित प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने लोक अदालत के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। बताया गया कि इस बार दीवानी, सुलह योग्य आपराधिक मामले, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक वसूली, विद्युत बिल, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद आदि से संबंधित वादों का निपटारा किया जाएगा। पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत को जन-जागरूकता से जोड़ा जाना चाहिए,जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। इस क्रम में उन्होंने झालसा के निर्देश पर विभिन्न वि...