छपरा, मई 23 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। आगामी 13 सितंबर को छपरा कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ब्रजेश कुमार अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। न्याय सदन में आयोजित बैठक में सचिव ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन प्री काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाये। उन्होंने कहा कि लोक अदालत आपसी सुलह के आधार पर मामला निपटारा का ऐसा मंच है जिसके माध्यम से समाज में शांति आती है। जिस समाज में शांति है, वहां सामाजिक विकास भी तेजी से होता है। इससे समाज में भाईचारा कायम रहता है। पारा विधिक स्वयंसेवक की ओर से घर-घर जाकर नोटिस तमिला कराया जाएगा। साथ ही सुलह के लिए प्रेरित कि...