अररिया, नवम्बर 22 -- ग्राम कचहरी के सुल्हनिये वादों पर दिया गया निर्देश अररिया, विधि संवाददाता। आगामी 13 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डेय के निर्देश पर शनिवार को एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में जिले के सभी पंचायत राज पदाधिकारियों (बीपीआरओ) की बैठक बुलाई गई। बैठक के माध्यम से डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी पंचायत राज पदाधिकारियों को ग्राम कचहरी से संबंधित वादों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि अधिक से अधिक सुल्हनिया वादों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें ताकी पक्षकार अपने सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के पटल पर जरूर से जरूर आवे। बैठक में जिला पं...