महाराजगंज, अप्रैल 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव मनोज कुमार जाटव ने आगामी 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण को लेकर दीवानी न्यायालय में सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ प्री-ट्रायल बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत में एनआई एक्ट वादों के अधिकाधिक निस्तारण को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया। अपर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटों का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुकेश कुमार यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिंह, सिविल जज प्रवर खण्ड त्वरित न्यायालय दीपक कुमार सिंह, अपर सिविज जज अवर खंड अमित कुमार मौर्य, अपर सिविल जज अवर खंड प्रथम विपाषा गंगोरिया, अपर सिविल जज अव...