सिमडेगा, मई 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पारा लीगल वोलेंटियर की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण सोमवार को प्राधिकार सभागार में हुई। प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीएलवी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस पर भी विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु लोगों को जागरूक करने की भी बात कही गई। सचिव ने कहा कि सभी पीएलवी लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे जानकारी दें। सभी पीएलवी अपने अपने प्रतिनियुक्त थाना और पंचायत सचिवालयों में निर्धारित दिवस पर बैठ कर वहां आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करें। सचिव ने कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय बनाते हुए लोगों की समस्याओं के समाधान करने की कोशिश करे...