गोपालगंज, फरवरी 25 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में बैंक प्रबंधकों की हुई बैठक लोक अदालत की हुई समीक्षा, नोटिस तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जमा करने का निर्देश फोटो नंबर 33: लोक अदालत की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में शामिल विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक गोपालगंज, विधि संवाददाता। शहर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 8 मार्च को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसकी सफलता को लेकर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में एलडीएम व विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई। इसमें शाखा प्रबंधकों को लोक अदालत के लिए अधिकाधिक वादों को चिन्हित करने एवं चिन्हित वादों में थाना का नाम अंकित करते हुए दो प्रति में नोटिस तैयार कर जिला ...