बांका, सितम्बर 4 -- बांका, एक संवाददाता। व्यवहार न्यायालय बांका के मीटिंग हॉल में बुधवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बांका सत्य भूषण आर्य ने की। इस दौरान सचिव सह अवर न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजय कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वे 13 सितंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु लंबित वादों से संबंधित नोटिस शीघ्र जारी कर तामिला करवाएं। नीलाम पत्र से संबंधित वादों पर विशेष ध्यान देने तथा उनका शीघ्र निपटारा करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैं...