छपरा, फरवरी 24 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। आगामी 8 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में सोमवार को प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता मे जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक सारण ,स्टेट बैंक छपरा के एनपीए मैनेज, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। सभी बैंक पदाधिकारी गण को आगामी होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक सुलह करने के लिये निर्देशित किया गया व पक्षकारों को नोटिस भेजने और लोक अदालत के संबंध में अपने-अपने बैंक क्षेत्र में प्रचार प्रसार पर भी जोर किया गया। बैठक में न्याय रक्षक पूर्णेन्दु रंजन...