संतकबीरनगर, दिसम्बर 12 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गुरुवार को घनघटा बाजार में एक रैली निकाली गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाल विद्यालय प्रसादपुर के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। घनघटा तहसील से प्रारंभ हुई जागरूकता रैली में मुख्य बाजार तक लगभग 150 लोगों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सन्तकबीरनगर जिला न्यायालय में 13 दिसम्बर को किया गया है कि लोक अदालत में पक्षकार उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुलह योग्य फौजदारी मामले, दीवानी वाद, भरण पोषण वाद, मोटर अधिनियम वाद, स्टांप वाद/पंजीयन वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, ...