शामली, अप्रैल 22 -- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकतम वादों के निस्तारण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सोमवार को जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली विकास कुमार की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में किया गया। बैठक में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिभा, अपर जिलाधिकारी परमानंद झा, उप जिलाधिकारी कैराना, उप जिलाधिकारी ऊन, अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नायब तहसीलदार शामली, जिला सूचना अधिकारी, टीएसआई, एआरटीओ एवं थाना कैराना के प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से...