सीतामढ़ी, मई 8 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को व्यवहार न्यायालय से जागरूकता रथ रवाना किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज उदयवंत कुमार ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक सहित अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे। जागरूकता रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निष्पादन कराने के लिए जागरूक करेगा। साथ ही लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलने वाले लाभ एवं प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देगा। मालूम हो की 10 मई को व्यवहार...