फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को होगी। इसकी तैयारियों को लेकर बैठक हुयी। इस तैयारी बैठक में अपर जिला जज के अलावा अभिनितम उपाध्याय और संजय कुमार ने दिशा निर्देश दिये। राष्ट्रीय लोक अदालत को लष्घु आपराधिक एवं धारा 138 एनआई एक्ट के मामलों को अधिक से अधिक चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। इस तैयारी बैठक में न्यायिक अधिकारी घनश्याम शुक्ला, प्रीति माला चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...