मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आगामी आठ मार्च को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन के सभागार में सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह के निर्देशानुसार बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसमें एलडीएम सतीश कुमार सिन्हा तथा अन्य बैंको के अधिकारियों ने इस बात पर चिन्ता जताई कि राष्ट्रीय लोक अदालत के नोटिस पर टर्नअप होने वाले लोनियों की संख्या कम है। थाना स्तर पर नोटिस तामिला की रफ्तार बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। लोगों में राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार भी कराने पर बल दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग लोक अदालत में रूचि ले सकें। सीजेएम राजकपूर और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने सलाह दी कि बैंक स्तर पर भी जाग...