औरंगाबाद, अक्टूबर 16 -- आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार वन के प्रकोष्ठ में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला विधिक प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल उपस्थित थीं। प्रधान जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियों से अपने न्यायालय से सुलहनीय वादों की सूची यथाशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रतिदिन जितने भी सुलहनीय प्रकृति के वाद आते हैं, उनकी सूची मांगी गई। पक्षकारों की काउंसलिंग करते हुए उनके वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया। ज्यादा से ज्यादा पक्षकारों तक नोटिस का तामिला कराने को कहा गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सहयोग प्राप्त कर पक्षका...