भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज तीन की सेकेंड लीड खबर राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बारह बेंचो के न्यायिक अफसरो का हुआ गठन भभुआ सिविल कोर्ट में नौ व मोहनियां अनुमण्डल कोर्ट में तीन बेंचो का हुआ गठन जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलो के निष्पादन के लिए बेंचो का किया गठन भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सिविल कोर्ट भभुआ व मोहनियां अनुमण्डलीय कोर्ट में आगामी तेरह दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बारह बेंचो के न्यायिक अफसरो का गठन किया गया है। जिला जज अनुराग द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौता के आधार पर मामलो के निष्पादन के लिए बारह बेंचो के न्यायिक अफसरो का गठन किया है। जिसमें प्रथम बेंच में एडीजे तृतीय विनय प्रकाश तिवारी , द्वितिय बेंच में एडीजे ग्यारह योगेश शरण त्रिपाठी, तृतीय बेंच में एडीजे हर्षवर्द्धन , चर्तुथ बेंच...