संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। लोक अदालत के नोडल ऑफिसर कृष्ण कुमार-पंचम ने आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के दृष्टिगत न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार 13 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने समस्त न्यायिक अधिकारियों से निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कोर्ट में ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। लोक अदालत में प्रतिभाग कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा पक्षकारों को नोटिस तामिला करवाया जाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे-एफटीसी द्वितीय देवेन्द्र नाथ गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु...