पाकुड़, अप्रैल 26 -- पाकुड़। प्रतिनिधि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत प्री काउंसलिंग सीटिंग में नौ बेचों का गठन किया गया। वहीं शुक्रवार को बेंच संख्या 2 के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद की अध्यक्षता में क्रिमिनल अपील नम्बर- 14/2025 का निष्पादन भी किया गया। यह वाद अपीलार्थी श्याम सुन्दर भगत एवं विपक्षी झारखण्ड सरकार एवं ओम प्रकाश साह के बीच था। अदालत के माध्यम से अपीलार्थी श्याम सुन्दर भगत को एन०आई० एक्ट की धारा-138 के तहत छः माह का साधारण कारावास और 3,80,000 रुपये परिवादी ओम प्रकाश साह को देने का आदेश पारित किया गया। यहां बता दें कि आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। केस का निष्पादन हेतु कुल नौ बेंच का गठन किया गया है। जिसमें बेंच...