बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नौ बेंचों का किया गठन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की देखरेख में बनी टीमें न्यायालय परिसर में 13 को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत शेखपुरा, निजसम्वाददाता। 13 दिसम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल, प्रभावी और सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला न्यायालय में कुल नौ बेंचों का गठन किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की देखरेख में टीमों का गठन किया गया है। प्रथम बेंच में एडीजे मधु अग्रवाल, द्वितीय बेंच में विशेष उत्पाद न्यायधीश राकेश कुमार रजक, तृतीय बेंच में एडीजे द्वितीय रवीन्द्र कुमार, चतुर्थ में पॉस्को के विशेष न्यायधीश कुमार अविनाश, पांचवे में सीजीएएम विभा रानी, षष्ठम में एसीजेएम-एक रोहित कुमार, रोहित कुमार, सप्तम में न्यायिक दंडाधिकारी समीर कु...