मधुबनी, फरवरी 23 -- बेनीपट्टी। आगामी 8 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रंजीत कुमार सोनू की अध्यक्षता एवं अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव विधिक सेवा समिति जय प्रकाश वर्मा एवं न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंशिफ शोएब के संचालन में शनिवार को अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं लोक अभियोजकों के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को निपटान के लिए पक्षकारों को ससमय नोटिस तामिला कराना सुनिश्चत करेंगे। इसके अलावा एक्सक्यूशन रिपोर्ट 156(3) एवं 41 (ए) प्रॉसीक्यूशन और ट्रायल के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। साथ ही पूरक अनुसंधान पर जोर डालने, डायरी ससमय न्यायालय को समर्पित करने को कहा गया। उन्होने कहा कि वर्ष 2...