मुंगेर, दिसम्बर 4 -- हवेली खड़गपुर, संवाददाता। बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और उससे मिलने वाले लाभों को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। जन-जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता शिव शंकर बनर्जी ने की। पैनल अधिवक्ता शिव शंकर बनर्जी और पीएलवी सुनीता देवी ने प्रखंड के बैजलपुर, भोमासी पुल और स्थानीय बैंक परिसर में लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विवादों का त्वरित और सुलभ निपटारा संभव है। इसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामले का समाधान किया जाता है। जिससे समय और धन की बचत होती है। पैनल अधिवक्ता शिवशंकर बनर्जी ने आम जनता को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने लंबित मामलों समेत छोट...