सिमडेगा, मार्च 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियुक्त पारा लीगल वोलेंटियरों का एक दिनी कार्यशाला सोमवार को प्राधिकार सभागार में हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने की। कार्यशाला में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए पीएलवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव ने कहा कि आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे ग्रामीणों को जागरूक करते हुए संबंधित लोगों से मामलों का निष्पादन लोक अदालत में कराने के लिए जानकारी देने की बात कही। बैठक में आठ मार्च को महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के हित में बनें कानून और सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में कहा गया कि 90 दिवसीय आउटरीच जागरूकता अभिय...