देहरादून, सितम्बर 15 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने राष्ट्रीय लोक अदालत के फैसला नहीं मानने के आरोप में यूनियन बैंक के प्रबंधक पर आपराधिक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। लोक अदालत में सेटलमेंट के बाद भी बैंक एनओसी नहीं दे रहा था। उन्होंने बुजुर्ग को चक्कर कटाने की शिकायत पर अफसरों से पत्रावली तलब कर जवाब मांगा है। डीएम ने जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी गईं। दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे 194 लोगों ने अपनी समस्या और शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। इस दौरान लोगों ने भूमि विवाद, कब्जा, अतिक्रमण, घरेल विवाद, पेयजल, आर्थिक सहायता, शिक्षा, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस आदि से...