अमरोहा, मई 9 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयोजन में 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को रैली निकालकर लोगों को लोक अदालत में अपने वाद निस्तारित कराने के लिए प्रेरित किया गया। जनपद न्यायालय परिसर से जिला जज विवेक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिला जज विवेक ने बताया कि 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रचार वाहनों को नोडल अधिकारी नाजनीन बानो, सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। कहा कि जिला न्यायालय के साथ ही वाह्य न्यायालय हसनपुर व ग्राम न्यायालय मंडी धनौरा में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पक्षकार अपने व...