सीवान, फरवरी 22 -- सीवान विधि संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में सिविल कोर्ट परिसर में आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने जिला अधिवक्तासंंघ के पदाधिकारीगण के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन को लेकर पक्षकारों जागरूक करने को कहा गया। ताकि सभी विषयों पर आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल कोर्ट में लंबित सुलहनीय मामलों का ज्यादा से ज्यादा ऑन स्पॉट निष्पादन हो सके। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभूदत शुक्ला, सचिव नवेंदु शेखर दीपक, अधिवक्ता विकास कुमार संजय कुमार सिंह विनोद प्रताप ,जनार्दन प्रसाद सिंह व संगीता देवी, लोक अदालत...