भभुआ, नवम्बर 18 -- पुलिस अफसरों को नोटिस का समय पर तामिला कराने का दिया निर्देश राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलाने का लक्ष्य (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी और सफलता को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराग के निर्देश पर हुई बैठक में पुलिस अफसरों को जानकारी दी गई कि आगामी 13 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। इसके लिए पक्षकारों को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्हें निर्देशित किया गया कि सभी पक्षकारों को समय पर नोटिस तामिला कराना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस राष्ट्रीय लोग अदालत का लाभ मिल सके। दूसरी बैठक न्यायिक पदाधिकारी की हुई। यह बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जाने वाले मामलों को चिन्हित करने पर केंद्रित थी। न्यायिक पदाधिकारियों से ...