छपरा, सितम्बर 10 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सारण जिले में व्यापक जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है। बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के तत्वावधान में चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पुनीत कुमार गर्ग, सीवान के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीस कुमार सिंह, गोपालगंज की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता गुप्ता, परिवार न्यायालय छपरा के प्रधान न्यायाधीश दीपक कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मृत्युंजय कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के सचिव ब्रजेश कुमार, मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी स्वाति सिंह तथा मुख्य लैंड्स पूर्णेन्दु रंजन ने संयुक्त रूप स...