बांका, दिसम्बर 10 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इस वर्ष में चौथे और आखिरी बार लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर हरेक मोर्चे पर तैयारियां पुरी कर ली है।बुधवार को बांका वयवहार न्यायालय परिसर से न्यायिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट धर्मेंद्र झा और स्पेशल पॉक्सो कोर्ट के एडीजे मुकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता एवं प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।मौके पर मौजूद अवर न्यायाधीश सह डालसा के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी बैंकों के अधिकारियों को ऋण सेटलमेंट के लिए पूर्व से ही निर्देश दिया जा चुका है साथ ही सभी थाना के थानाध्यक्ष संग भी बैठक कर नोटिस सर्व कराने और सभी विभागीय वरीय अधिकारियों को...