सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर, संवाददता। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार, अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा मंगलवार को बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज एवं अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी भगीरथ वर्मा ने की। बैठक में आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिकाधिक सफल बनाये जाने हेतु उपस्थित समस्त बैंक अधिकारियों से वार्ता की गयी। उपस्थित समस्त बैंक अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक रिकवरी वादों को निस्तारित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही यह निर्देशित किया गया कि चिन्हांकित वादों की पत्रावालियॉ समय से ...