मथुरा, दिसम्बर 11 -- मथुरा। जिला न्यायालय में 13 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लोक अदालत की सफलता के लिए बृहस्पतिवार को जिला जज विकास कुमार ने दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रचार वाहन शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर लोक अदालत के उद्देश्य, प्रक्रियाओं और लाभों की जानकारी देंगे। बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझौते से निपटाए जाने मामले को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी वादकारियों से अपने मुकदमों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित होकर निस्तारण कराने की अपील की है। इस दौरान अपर जिला जज रामकिशोर पांडेय समेत अन्य न्यायिक अधिकारी एव...