हाजीपुर, जून 21 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सिविल कोर्ट परिसर में 13 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए शुक्रवार को विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठक में विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायधीश विजय आनंद तिवारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के प्रकोष्ठ में पीयूष कमल दीक्षित अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता आयोग वैशाली हाजीपुर के साथ हुई बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता पर विचार विमर्श किया गया। सुलहनीय वादों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। ताकि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जा स...