जहानाबाद, मई 9 -- अरवल न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए पांच न्यायपीठ का गठन प्रत्येक पीठ में न्याययिक कार्य में सहयोग के लिए पैनल अधिवक्ता नियुक्त जहानाबाद, नगर संवाददाता व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित होने वाले साल के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जहानाबाद न्याय मंडल में मामलों के निपटारे के लिए 12 न्यायापीठ का गठन किया गया है। उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणजीत कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज ब्रजेश कुमार के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में लंबित मामलों के निपटारे के लिए सात न्यायपीठ का गठन किया गया है। जबकि अरवल न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए पांच न्यायपीठ का गठन किया गया है। बताते ...