बांका, सितम्बर 12 -- बांका, निज संवाददाता। कल 13 सितंबर को होने वाले साल के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी व्यवहार न्यायालय परिसर में पूरी कर ली गई है।इसको लेकर प्रभारी जिला जज अभिषेक कुमार भान ने सभी न्यायिक पदाधिकारी संग बैठक कर जानकारी भी ली है।इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मामलों की सुनवाई को लेकर कुल 12 अलग अलग बेंच बनाए गए हैं।जिसपर एक एक पैनल अधिवक्ता के साथ ही पारा लीगल वॉलंटियर की भी तैनाती की गई है।लोक अदालत में बिजली बिल,बैंक ऋण,अपराधिक मामले, खनिज,वन, दूरसंचार, ट्रैफिक चालान, नाप तौल विभाग,नगर परिषद और अन्य वादों के सुलहनीय मामलों का निस्तारण समझौते के आधार पर किया जाना है।इसको लेकर इस बार अधिक से अधिक पक्षकारों के पहुंचने की संभावना है।क्...