मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में गुरुवार को व्यवहार न्यायालय सभागार में बैठक हुई। इसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन में राज्य में अव्वल रहने पर सभी को धन्यवाद दिया। बैठक में उन्होंने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक सुलहनीय मामले को चिन्हित करने के लिए न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...