मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए मंगलवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों की बैठक हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर एडीआर भवन में आयोजित बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजकपूर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ (पश्चिमी) मृत्युंजय कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी मौजूद थीं। बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजकपूर ने सभी थानाध्यक्षों को विभिन्न न्यायालयों व लोक अदालत से निर्गत नोटिस को पक्षकारों को तामिला कराने का निर्देश दिया। ऐसे मामले, जिसमें पक्षकार न्यायालय में उपस्थित हो रहे हैं और सुलह कर लिया है। यह भी कहा कि ऐसे मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करें। राष्ट्र...