बाराबंकी, नवम्बर 6 -- बाराबंकी। आगामी 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी बैंक व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों, समस्त विभागों के नामित नोडल अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित मीटिंग हाल में किया गया। इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा प्री-लीटिगेशन स्तर पर मामलों एवं राजस्व के मुकदमों को चिन्हित कर निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। बैंकों व विभिन्न विभागों को राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर जिला न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह व श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...