मुरादाबाद, मार्च 8 -- साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला जज भानु देव शर्मा ने शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद जिला जज ने न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ताओं को संबोधित किया। कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित मामलों के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएं। इस मौके पर जिला जज ने दिवयांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की। कचहरी परिसर में जिला जज समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों ने इस वर्ष की पहली लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं से वादों का आपसी सहमति से निस्तारण पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...