खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । विधि संवाददाता आगामी 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार बच्चन के निर्देशन में प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार ने मंगलवार को बैठक की। जिसमें जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद यादव एवं महासचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित कई अधिवक्ताओं ने भाग लिया। विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव तथा उपस्थित अधिवक्ताओं ने ध्वनिमत से इस लोक अदालत को सफल बनाने का भरोसा प्राधिकार के सचिव को दिलाए। सचिव ने बताया कि पांच हजार से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजी गई है। उन्होंने पक्षकारों के लिए यह भी कहा है कि जिनको नोटिस नहीं मिला हो वे भी दोनों पक्ष के लोग अपना अपना पहचान पत्र के साथ आकर अपने मुकदमों का निष्पादन समझौता क...