भागलपुर, फरवरी 20 -- वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत आठ मार्च को होगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अवर न्यायाधीश सह अध्यक्ष शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने अनुमंडल के राष्ट्रीय बैंक के सभी शाखा प्रबंधक और बीएसएनएल के पदाधिकारी के साथ तैयारी को लेकर बैठक की। बताया कि पक्षकारों को थाने के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है। अब तक 4500 नोटिस का तामिला किया गया है। पंचायत स्तर पर पारा लीगल वालंटियर प्रचार कर रहे हैं। लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला गया है। शिल्पा प्रशांत मिश्रा और प्रभारी सचिव सह अवर न्यायाधीश मो. तस्नीम कौसर ने बैंकरों से मामले के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक मामलों में निष्पादन का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...