लोहरदगा, फरवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। व्यवहार न्यायालय लोहरदगा परिसर में आठ मार्च को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कई प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जायेगा। जिसमें सुलह योग्य आपराधिक वाद, एनआई एक्ट यू/एस 138 से संबंधित वाद (चेक अनादर के केस), मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति वाद, पारिवारिक-वैवाहिक वाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण संबंधित विवाद, सिविल वाद, किराया आदि से संबंधित वाद, बैंक रिकवरी से संबंधित वाद, राजस्व वाद, मनरेगा, बिजली बिल और पानी बिल से संबंधित वाद, बिक्री कर, वाणिज्य कर और आयकर से संबंधित वाद, सेवा से संबंधित वाद, वन विभाग से संबंधित वाद, उत्पाद से संबंधित वाद, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, विविध अपील आदि से संब...