लखीसराय, दिसम्बर 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 दिसंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से वर्ष की चतुर्थ एवं अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस बार आयोजित लोक अदालत में कुल 13 बेंचों का गठन किया गया है, जिनमें विभिन्न प्रकार के वादों की सुनवाई की जाएगी। लोक अदालत में पारिवारिक वाद, बैंक से जुड़े मामलों, मोटर दुर्घटना दावा, बिजली-पानी से जुड़े वाद, आपराधिक सुलह योग्य मामले तथा अन्य लंबित मामलों को आपसी सहमति से निपटाने का प्रयास किया जाएगा। न्यायालय सूत्रों ने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य विवादों का त्वरित, सुलभ और कम खर्च में निपटारा करना है, ता...