सासाराम, मई 9 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारे के लिए सात हजार से अधिक मामले चिन्हित किए गए हैं। पक्षकारों को नोटिस भी भेजा गया है। इनमें आपराधिक, मोटर दुर्घटना क्लेम, परिवार न्यायालय, एनआई एक्ट, वन, श्रम, बिजली, बैंक ऋण वसूली, बीएसएनएल आदि मामले शामिल हैं। इन सुलहनीय मामलों को दोनों पक्षकारों के बीच समझौता कराकर निपटाने का काम जिला जज सह प्राधिकार के अध्यक्ष द्वारा गठित बेंच के माध्यम से किया जाएगा। अनुमंडलीय लोक अदालत कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय फौजदारी, सिविल, बैंक ऋण, मनी सूट, भूमि अधिग्रहण, मजदूरी अधिनियम,माप तौल, मोटर वाहन, दुर्घटना, क्लेम, वन, बिजली, परिवार न्यायालय, राजस्व संबंधित मामलों का पक...