आगरा, सितम्बर 12 -- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को दीवानी परिसर में किया जाएगा। शुभारंभ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार मलिक द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए दीवानी परिसर में तैयारियां चलती रहीं। वहीं पुलिस, बैंक, समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने बताया राष्ट्रीय लोक अदालत में करीब पांच लाख से अधिक प्रिलिटिगेन मामले एवं न्यायालय में लंबित मामलों के वादों का निस्तारण किया जाएग। साथ ही प्रशासन से कहा गया है कि वादकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लाभ दिए जाने का प्रयास करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त बैंक, फाइनेंस कंपनी, मो...